Pav- Bhaji

Copy Icon
Twitter Icon
Pav- Bhaji

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 25 Min

Total Time : 35 Min

Ingredients

Serves : 4
  • 1 बाउल कटा हुआ फूलगोभी


  • 4 आलु


  • 1 कप कटा हुआ पतागोभी


  • 2 कटा हुआ शिमला मिर्च


  • 2 गाजर कटी हुई


  • 1 चम्मच बारीक कटा अदरक - लहसुन


  • 2 प्याज बारीक कटा हुआ


  • 4 टमाटर कटे हुए


  • 1 कप मटर


  • 3 चम्मच पावभाजी मसाला


  • 3 चम्मच तेल


  • 1 चम्मच नमक या स्वादानुसार


  • 2 चम्मच बारीक कटा धनिया 2 हरीमिर्च कटी हुई


  • 2 चम्मच बटर


  • 10 पाव

Directions

  • एक कुकर मे पतागोभी, छिला और कटा आलु, फूलगोभी, शिमला मिर्च , गाजर और मटर डाल कर एक कटोरी पानी डालकर 2-3 लगा कर उबाल लीजिए ।
  • अब एक कढ़ाई को गरम कर उसमे तेल डालकर हरीमिर्च ,अदरक - लहसुन और कटा प्याज डालकर भुने ।
  • फिर इसमे कटा टमाटर ,नमक और पाव - भाजी मसाला डालकर टमाटर के नर्म होने तक भुने ।
  • फिर इसमे उबली हुई सब्जी डालकर मैशर से मैश कर दीजिए ।
  • फिर इसे अच्छे से मिलाकर 15 मिनट तक धीमी आँच पर पकाए ।
  • अंत मे हरा धनिया डालकर गैस बंद कर दीजिए
  • पाव को गरम तवे पर बटर डालकर सेक लीजिए ।
  • फिर इसे सर्विंग प्लेट मे निकाल कर कटे प्याज, नींबू और हरे धनिया से सजाकर सर्व कीजिए ।